December 26, 2024

लॉकडाउन : जम्मू-कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के एक हजार मजदूरों को दिया गया राशन

jammu

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के मजदूरों के अन्य राज्यों में फंसे होने की खबर लगातार सामने आ रही है।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर जम्मू-कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के एक हजार मजदूरों को राशन और जरूरी सामान का वितरण किया जा रहा है। 

इन मजदूरों को आज राशन सामग्री और अन्य जरुरी सामान का वितरण शुरू हो गया है।  जम्मू कश्मीर में मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिलते ही सीएम बघेल ने श्रम विभाग के सचिव सोनमणि वोरा को इन मजदूरों के लिए आवश्यक व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। 

इसके बाद श्रम विभाग के सचिव ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव से बात कर छत्तीसगढ़ के इन श्रमिकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था का अनुरोध किया था, जिस पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने छत्तीसगढ़ के फंसे एक हजार श्रमिकों के ठहरने, भोजन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। 

error: Content is protected !!