December 25, 2024

प्रत्येक विकासखंड और जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिता-2022 का आयोजन

khel pratiyogita

रायपुर| राज्य के नवोदित खिलाड़ियों में खेल के प्रति अधिक रूची पैदा करने और खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्हें अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से, प्रदेश में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक विकासखंड स्तर पर और जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिता-2022 का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है। यह खेल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग के लिए सब जूनियर एवं जूनियर कैटेगरी में आयोजित होगी। 
संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड स्तर पर दलीय खेलों के अंतर्गत हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट और व्यक्तिगत विधा के अंतर्गत एथलेटिक (दौड़ 400 मीटर), बैडमिंटन एवं कुश्ती खेलों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला स्तर पर दलीय खेलों के अंतर्गत हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट सहित दो छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल तथा व्यक्तिगत विधा के अंतर्गत एथलेटिक (दौड़ 400 मीटर), बैडमिंटन एवं कुश्ती सहित दो छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। विजेता दल, खिलाड़ियों को पारितोषिक, प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री प्रदाय की जाएगी। अगले वित्तीय वर्ष से इन प्रतियोगिताओं में अधिक संख्या में खेलों में समाहित किया जाएगा और राज्य की विभिन्न खेल अधोसंरचनाओं का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। 

error: Content is protected !!