December 26, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ चौहान सेना के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात

cm-chouhaan

रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ चौहान सेना की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान चंद्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव भी मौजूद थे।

उन्होंने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ चौहान सेना द्वारा जिला जांजगीर-चांपा के ग्राम पिरदा में आयोजित दूल्हा देव महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उनको धन्यवाद दिया। इस अवसर पर चौहान सेना प्रतिनिधि श्री दीपक चौहान, सचिव श्री बुद्धेश्वर चौहान, श्री लक्ष्मीनारायण चौहान, श्री मनीराम चौहान, श्री संतोष साहू और श्री कमल किशोर साहू उपस्थित थे।

error: Content is protected !!