रायपुर में ऑनलाइन फ्रॉड : अभनपुर के शिक्षक के खाते से पार हुए 2 लाख
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑनलाइन फ्रॉड का अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। ऑनलाइन ठगी का एक नया मामला सामने आया है। ठगों ने शहर के एक शिक्षक को अपना शिकार बनाया। शातिर तरीके से बदमाशों ने टीचर के खाते से दो लाख रुपये पार कर लिए। आरोपी ने शिक्षक से ऑनलाइन पेमेंट के लिए एक लिंक भेजा। जैसे ही शिक्षक ने पेमेंट किया उनके खाते से तीन बार करके 2 लाख से ज्यादा की रकम पार कर दी गई। इसके बाद शिक्षक ने अपना खाता और एटीएम दोनों लॉक कर दिया। फिर इस मामले की शिकायत पुलिस से की फिलहाल,मामले की जांच की बात पुलिस कर रही है। पीड़ित शिक्षक अपनी कमाई लूट जाने से काफी चिंतित हैं।
जानकारी के मुताबिक़ राजधानी से लगे अभनपुर क्षेत्र में एक सरकारी शिक्षक से 2 लाख 10 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है। आरोपी ने शिक्षक को एक गूगल लिंक भेज कर 5 रुपये ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा। पेमेंट करने के बाद शिक्षक के खाते से तीन बार में 2 लाख 10 हजार रुपये पार कर दिया। दरअसल, शिक्षक भागीरथी सिन्हा ने मौदहापारा के एक गैरेज में अपनी कार रिपेयरिंग करने के लिए दी थी। 5 दिन के बाद भी उनकी कार नहीं बनने पर उन्होंने मैकेनिक से संपर्क करने की कोशिश की।
पीड़ित शिक्षक के मुताबिक फोन नहीं लगने पर नेट से गैरेज का नंबर निकाल कर उस पर बात की। तब बात करने वाले व्यक्ति ने एक गूगल लिंक भेज कर उसमें 5 रुपये का पेमेंट करने की बात कही। शिक्षक ठग के झांसे में आ गए और उन्होंने 5 रुपये का ऑन लाइन पेमेंट कर दिया। उसके कुछ देर बाद ही शिक्षक के खाते से अलग-अलग तीन बार में 2 लाख 10 हजार रुपए पार हो गए। शिक्षक ने अपना खाता और एटीएम दोनों ही ब्लॉक करा दिया है। साथ ही इस मामले की शिकायत अभनपुर थाने में की है। एडिशनल एसपी ग्रामीण तारकेश्वर पटेल का इस मामले में कहना है कि अभनपुर थाने में मामला दर्ज करने के बाद आगे की विवेचना की जा रही है।