October 6, 2024

मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख किया व्यक्त

पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने आवश्यक सावधानी बरतने के लिए दिए कलेक्टरों को दिए निर्देश

रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आकाशीय बिजली गिरने से मुंगेली के ठकुरीकापा गांव, बलौदाबाजार के रोहासी गांव तथा गरियाबंद के सहसपुर गांव में कुल तीन लोगों की हुई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इनमें दो पुरूष और एक महिला शामिल है। मुख्यमंत्री ने शोक संतृप्त परिवारों के प्रति  अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आकाशीय बिजली की घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधान के तहत प्रत्येक को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं के दौरान जनधन की हानि को रोकने एवं बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश भी सभी कलेक्टरों को दिए हैं। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा पूर्व में एडवाइजरी भी जारी की गयी है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!