मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर समोदा में खुलेगा बिजली ऑफिस
०० समोदा में ही होगा बिजली संबंधी समस्या का निराकरण,लोगों को अब आरंग आने की जरूरत नहीं
रायपुर| नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया प्रत्येक मंगलवार राजधानी रायपुर स्थित अपने शासकीय आवास पर लोगों से जनदर्शन कार्यक्रम में लोगों से भेंट मुलाकात करते है। लोग उन्हें अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन देते है और समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाते है।
नगरीय प्रशासन मंत्री से भेंट मुलाकात जनदर्शन में समोदा भंडारपुरी व सकरी क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा समोदा में वितरण केंद्र खोले जाने की मांग की गई थी। इसके अंतर्गत आरंग से सुदूर गांव डूमहा, भंडारपुरी, परसवानी, अमसेना, धौराभाठा, कोड़ापार, सकरी, कोरसी, पिरदा,चिखली, कुटेला, कुरूद, रसौटा सहित आस पास के ग्रामीणों को बिजली संबंधित कार्य के लिये बार बार आरंग आना पड़ता है जिसके कारण ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की समस्या सुनकर मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने तत्काल संज्ञान में लेते हुवे उक्त समस्या के समाधान के लिये विद्युत विभाग को पत्र लिखकर समोदा में तत्काल वितरण केंद्र खोले जाने हेतु अनुशंसा किया तथा अधिकारियों को निर्देशित कर समोदा में विद्युत वितरण केंद्र की स्वीकृत करवाया। अब समोदा, भंडारपुरी, संकरी क्षेत्र के ग्रामीणों को विद्युत संबंधी कार्य के लिये आरंग आने की आवश्यकता नही पड़ेगी सभी कार्य समोदा मे ही किया जायेगा। समोदा में वितरण केंद्र की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने में प्रमुख रूप से श्री खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष, जनपद पंचायत आरंग, श्री केशरी मोहन साहू, जिला पंचायत सदस्य रायपुर, दुर्गा रॉय जिला पंचायत सदस्य रायपुर, श्री संजय चेलक जनपद सदस्य, श्री धोनी डहरिया जनपद सदस्य, प्रीति श्री चंद्रशेखर साहू, श्री यादराम साहू, श्री कोमल सिंह साहू, श्री आजु राम वंशे, श्री नंदकुमार साहू, श्री पूनमचंद साहू, श्री गोपाल साहू, श्री नारायण कुर्रे, श्री कुलदीप वर्मा और खेमीचंद साहू आदि हैं।