December 26, 2024

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम : बैकुंठपुर विधानसभा के ग्राम-पोंड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री, बड़ी संख्या में आम जनता ने हेलीपेड पहुंचकर किया स्वागत

cm-swagat1

मुख्यमंत्री बघेल के चेहरे का मुखौटा और टी-शर्ट पहनकर नन्हे समीर ने किया स्वागत

रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा में पहले पड़ाव ग्राम-पोंड़ी पहुंचे। बड़ी संख्या में आमजन ने हेलिपैड पहुंचकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव भी मौजूद थी।

हेलीकॉप्टर से उतरते ही मुख्यमंत्री के चेहरे का मुखौटा और टी-शर्ट पहने नन्हे बालक समीर ने मुख्यमंत्री का ग्राम पोंड़ी में स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने समीर का नाम पूछा और उसके साथ ही हेलिपैड से बाहर आए। मुख्यमंत्री को रेशम महिला समूह जामपारा की सदस्य श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह ने महिलाओं द्वारा टसर के धागों से बनी मलबरी कोसा की माला भेंट की। समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री के बैकुंठपुर आगमन की खुशी में 3 दिनों में खूबसूरत माला को गूंथकर तैयार किया है। राजीव युवा मितान क्लब पोंड़ी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का पारम्परिक खुमरी और कच्चे सूत की माला पहनाकर स्वागत किया।

error: Content is protected !!