January 10, 2025

बीएसयुपी कॉलोनी में एक युवक की हत्या, परिजनों ने थाने में किया हंगामा

auto-hatya

रायपुर| रायपुर के भाटागांव स्थित बीएसयुपी कॉलोनी में एक युवक की हत्या कर दी गई। दो दिन पहले इस युवक पर जानलेवा हमला हुआ था, एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। सोमवार को इस युवक की मौत हो गई। परिजन उसका शव लेकर टिकरापारा थाने पहुंच गए और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लोगों ने थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया।

युवक का नाम अजय दांडी बताया जा रहा है। अजय ऑटो चलाने का काम करता था। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि भाटागांव कॉलोनी में रहने वाले एक युवक के साथ मिलकर बाहर से आए तीन युवकों ने मिलकर 6 अगस्त को अजय पर आधी रात करीब 3 बजे हमला किया था। उसे बत्ते से पीटा, इतना मारा था कि अजय अधमरा हो गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया।स्थानीय लोगों ने बताया मारपीट करने वाले हमलावर नशाखोरी करते थे। अजय से भी नशे की चीजों के लिए रुपए मांगा था। मोबाइल फोन को लेकर भी कोई पुराना विवाद हुआ था। इसके बाद आधी रात घर घुसकर उसपर हमला किया गया।

हालांकि पुलिस ने इस कांड को लेकर अब तक कुछ भी नहीं कहा है, परिजनों से पूछताछ जारी है। हमले में शामिल 1 युवक को हिरासत में लिया गया है। बाकियों की तलाश जारी है। अजय के पड़ोस में रहने वाले युवकों ने बताया हमलावरों ने अजय को पीटा और इसका वीडियो भी बनाया। एक हमलावर चाकू रखे हुए था और कह रहा था चाकू मार इसको चाकू। ये वीडियो सोशल मीडिया में डालकर लोगों को डराने की कोशिश की गई। लोगों ने बताया कि ये जानकारी थाने में दी। मगर कोई कार्रवाई दो दिनों तक नहीं हुई।

error: Content is protected !!