मलेशिया में मेडल जीतकर वापस लौटा प्रदेश का सपूत, कहा अगली बार गोल्ड जीतूंगा और विदेश में सबसे ऊंचा तिरंगा फहराऊंगा
०० म्यू थाई चैंपियनशिप में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले युवराज सिंह बस्तर में हुआ भव्य स्वागत
रायपुर| मलेशिया में आयोजित वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिला युवराज सिंह अपने घर जगदलपुर पहुंचा है। शहर पहुंचते ही सैकड़ों स्कूली बच्चों समेत शाहरवसियों ने युवराज का भव्य रूप से स्वागत किया। ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाया। जैसे ही युवराज जगदलपुर पहुंचा तो यहां शहर के स्टेट बैंक के पास सैकड़ों की संख्या में शाहरवसियों ने उसका भव्य रूप से स्वागत सत्कार किया है। भारत माता की जयकारे के साथ स्टेट बैंक से दंतेश्वरी मंदिर और फिर वहां से घर तक रैली भी निकाली गई।
युवराज ने बातचीत में बताया कि, वह अपनी इस कामयाबी से खुश भी है और दुखी भी है। खुश इसलिए है कि उसने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। खाली हाथ घर नहीं लौटा हूं और दुखी इसलिए कि वह भारत को गोल्ड नहीं दिला पाया। हालांकि युवराज ने यह भी कहा कि अगली बार भारत को गोल्ड जरूर दिलाऊंगा और विदेशों में सबसे ऊंचा तिरंगा फहराऊंगा। इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में थोड़ी गलतियां जरूर हुईं, उसकी अगली बार सही करूंगा। मैच में बेहतर अनुभव मिला है। इस अनुभव के साथ अगली बार रिंग में उतरकर विरोधियों को परास्त करूंगा।
मलेशिया में आयोजित वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप में युवराज 71 किलोग्राम कैटेगरी में देश का प्रतिनिधित्व किया था। 13 साल के युवराज सिंह ने ब्राजील और इंग्लैंड जैसे देशों के खिलाड़ियों को रिंग में परास्त कर सेमीफाइनल में पहुंचा था। सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी के साथ हुए 3 राउंड के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमा लिया। युवराज ने कहा कि वो बड़ा होकरह रेसलर बनना चाहता है। बचपन से ही डब्लूडब्लूई का शौकीन है। दंगल और सुल्तान मूवी से भी प्रभावित हुआ था। अब इस गेम में आकर देश के लिए मेडल लेकर आया।