January 11, 2025

एसीबी ने पशु चिकित्सा विभाग के दो बाबूओ को रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार

acb-karyvahi

०० पेंशन मामले में दोनों क्लर्क ने प्रार्थी से 97 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी

०० क्लर्क उमाशंकर गुप्ता और सविता त्रिपाठी रिश्वत लेते पकडाए

रायपुर| महासमुंद जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पशु चिकित्सा विभाग के दो बाबू उमाशंकर गुप्ता और सविता त्रिपाठी को 39 हजार रुपए नगद लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। पेंशन मामले में दोनों क्लर्क ने सुरेखा बाई रावत से 97 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत सुरेखा ने एसीबी से की थी।

पशु चिकित्सा विभाग की रिटायर्ड महिला चपरासी सुरेखा बाई रावत ने बताया कि वो दो बार में 57 हजार रुपए दोनों क्लर्क को दे चुकी थी। इसके बावजूद क्लर्क उमाशंकर गुप्ता और सविता त्रिपाठी का लालच बढ़ता जा रहा था। उन्होंने उससे और 40 हजार रुपए की डिमांड की थी। आरोपी उमाशंकर गुप्ता सहायक ग्रेड- 1 और सविता त्रिपाठी सहायक ग्रेड- 2 कर्मचारी हैं। बार-बार रुपए मांगे जाने से तंग होकर सुरेखा बाई ने एसीबी से शिकायत की। जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से एसीबी ने सुरेखा को केमिकल लगे 39 हजार रुपए दिए।

रिटायर्ड चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी सुरेखा ने दोनों क्लर्क को एंटी करप्शन ब्यूरो से मिले 39 हजार रुपए को थमाया। इधर एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर की 15 सदस्यीय टीम ने डीएसपी विक्रांत राही की अगुवाई में छापा मारा और दोनों को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। बाबू उमाशंकर गुप्ता और सविता त्रिपाठी के हाथों को धुलवाया गया, तो उसमें से रंग निकलने लगा। इसके बाद एसीबी रायपुर की टीम ने दोनों आरोपियों उमाशंकर गुप्ता और सविता त्रिपाठी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया है।सेवानिवृत्त चपरासी सुरेखा रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि वह शासकीय पशु प्रजनन प्रक्षेत्र अंजोरा में पदस्थ थीं और 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुई हैं। सेवानिवृत्ति के बाद उसका पेंशन और जीपीएफ का काम चल रहा था। इसे बनाने के लिए पशु चिकित्सा सेवाएं महासमुंद कार्यालय के सहायक ग्रेड- 1 उमाशंकर गुप्ता और सहायक ग्रेड- 2 सविता त्रिपाठी ने रिश्वत की मांग की थी।

error: Content is protected !!