January 10, 2025

दुर्ग की सभा में हेलमेट पहनकर पहुंचे पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर….

1490877-nak

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा है कि आजादी के लिए एक भी कांग्रेसी ने शहादत नहीं दी है। लाला लाजपत राय को छोड़कर खड़गे जी एक भी कांग्रेसी का नाम बता दें। जिसने शहादत दी हो। दुर्ग में आयोजित सभा में चंद्राकर हेलमेट पहनकर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दुर्ग पुलिस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि यहां की पुलिस सिर्फ कुत्ता देख रही है।

पूर्व मंत्री इन दिनों लगातार दुर्ग जिले का दौरा कर रहे हैं। वो जिले के अलग-अलग विधानसभा में पहुंचकर जनता को संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को दुर्ग के पटेल चौक के पास सभा को संबोधित करने अजय चंद्राकर पहुंचे थे।

बताया गया कि चंद्राकर जैसे ही मंच में पहुंचे। वैसे सभी उन्हें हैरानी से देखने लगे। कारण था कि उन्होंने क्रिकेट मैच में पहनने वाला हेलमेट लगा रखा था। दरअसल, एक दिन पहले भिलाई के सुपेला में सभा के दौरान किसी ने उनके ऊपर पत्थर से हमला कर दिया था। जिसके विरोध में मंगलवार को उन्होंने हेलमेट लगाया था।

इसके बाद चंद्राकर ने पत्रकारों से भी चर्चा की। इसी दौरान उन्होंने कहा कि अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस ने ही राजनीति में बढ़ाया है। चंद्राकर ने कहा कि हेलमेट पहनकर मैंने कल की घटना का विरोध जताया है। मैंने ये करके गृह मंत्री को बताया है कि जितनी पुलिस बनी है। उसे कम से कम दुर्ग जिले के जनता के लिए बनाया जाए। अभी जो पुलिस है, उसे वीआईपी ड्यूटी से ही फुरसत नहीं है।

यहां की पुलिस किसी का कुत्ता देख रही है या तो किसी का बाल-बच्चा औरत देख रही है। या तो खाली घर की रखवाली कर रही है। इसलिए हम मांग करते हैं कि जनता के लिए अलग पुलिस बल की स्थापना करना चाहिए। चंद्राकर ने कहा कि जब मेरे ऊपर ऐसे हमला हो सकता है तो अपराधियों के हौसले कितने बुलंद होंगे उसकी कल्पना आप कर सकते हैं।

error: Content is protected !!