December 25, 2024

पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे का शरीर पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से अंतिम विदाई

dpd

रायपुर।  छत्तीसगढ़ और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डीपी धृतलहरे का रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह ग्राम चक्रवाय (पोस्ट मारो, जिला बेमेतरा ) में अंतिम संस्कार किया गया।  इस अवसर पर नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे सहित परिजन मौजूद रहे। 
बता दें कि डीपी धृतलहरे का रव‍िवार को राजधानी के निजी अस्पताल में निधन हो गया था।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि, ‘हमने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. मेरे साथ अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक और फिर छत्तीसगढ़ में मंत्री रहे वरिष्ठ नेता डेरहू प्रसाद धृतलहरे जी का जाना बहुत दुखद है. वे सतनामी समाज के बड़े नेता थे. उनके जाने से छत्तीसगढ़ को अपूरणीय क्षति हुई है.’ 

error: Content is protected !!