November 23, 2024

‘तेलंगाना कालेश्वरम प्रोजेक्ट’ भारत का सबसे बड़ा घोटाला, वाईएस शर्मिला ने KCR पर बोला हमला

नई दिल्ली। वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला (YSRTP Chief YS Sharmila) ने बुधवार को दिल्ली में केसीआर (KCR) सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने तेलंगाना कालेश्वरम प्रोजेक्ट का मुद्दा उठाया. शर्मिला ने कहा, ‘भारत ने कई बड़े घोटाले देखे हैं. मैं आज यहां देश के सबसे बड़े घोटाले कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना घोटाले पर बात करने आई हूं. यह भारत का सबसे बड़ा घोटाला है. इसको लेकर हम संसद तक मार्च करेंगे.’

वाईएस शर्मिला ने दावा किया है कि केसीआर के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा 18 लाख एकड़ के लिए पानी उपलब्ध कराने के वादे के बावजूद केवल 1.5 लाख एकड़ तक भी पानी उपलब्ध कराने में असमर्थ थी. उन्होंने इसे देश का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया.

वाईएस शर्मिला ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
वाईएसआरटीपी प्रमुख ने आगे कहा, इस प्रोजेक्ट की लागत 38,500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.20 लाख करोड़ रुपये कर दी गई थी, लेकिन कल बीआरएस मंत्री ने दावा किया कि केवल 1.5 लाख एकड़ भूमि की सिंचाई की गई है. उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि कालेश्वरम सबसे बड़ा फ्लॉप शो है. उन्होंने केसीआर सरकार पर एक ठेकेदार और एक परिवार की जेब भरने का आरोप लगाया.

कालेश्वरम देश की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई परियोजना
कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना तेलंगाना में गोदावरी नदी पर एक बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना है. यह परियोजना 13 जिलों में 18.26 लाख एकड़ भूमि की सिंचाई के उद्देश्य से बनाई गई थी. इसके अलावा इसका उद्देश्य हैदराबाद और सिकंदराबाद को पीने का पानी उपलब्ध कराना था. गोदावरी नदी पर बनी कालेश्वरम लिफ्ट परियोजना देश की सबसे बड़ी लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं है.

2016 में हुई थी इस प्रोजेक्ट की शुरुआत
इस परियोजना की शुरुआत 2016 में हुई थी. 2019 में यह बनकर तैयार हो गया था. तेलंगाना सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, परियोजना का लक्ष्य कुल 240 हजार मिलियन क्यूबिक फीट (TMC) उत्पादन करना है.

error: Content is protected !!