December 24, 2024

टूट गया सोने का गुरूर, रिकॉर्ड महंगा होने के बाद आज धड़ाम से गिरा; जानें रेट

gold

नईदिल्ली। विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 470 रुपये के नुकसान के साथ 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 420 रुपये की गिरावट के साथ 68,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 470 रुपये की गिरावट के साथ 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,967 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव हानि के साथ 22.39 डॉलर प्रति औंस पर था। गांधी ने कहा कि अब निवेशकों की निगाह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत ब्याज दर को लेकर निर्णय पर है। फेडरल रिजर्व की बैठक का नतीजा बुधवार को आना है।

अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट के बाद सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल आया। एमसीएक्स पर सोने की कीमत सोमवार के कारोबार के दौरान पहली बार 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर गई। एमसीएक्स सोना वायदा दोपहर करीब 1 बजे 897 रुपये या 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 60,280 रुपये पर कारोबार कर रहा था। एमसीएक्स चांदी की कीमतें भी बढ़ीं और दोपहर 1:23 बजे 599 रुपये या 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थीं।

अल्फा कैपिटल के सह-संस्थापक डॉ मुकेश जिंदल ने कहा कि निकट भविष्य में सोने के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है, क्योंकि सोने को अमेरिकी डॉलर से लाभ होता है। गोल्ड का यूएसडी इंडेक्स के साथ नकारात्मक संबंध है। यूएसडी डॉलर इंडेक्स गिरने पर सोना अच्छा करता है। यूएस डॉलर इंडेक्स 22 अक्टूबर से गिर रहा है और इसी हिसाब से सोने की कीमत 22 अक्टूबर से ऊपर जा रही है। यह वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है, क्योंकि हम उम्मीद करते हैं कि सिलिकॉन वैली बैंक संकट के बाद यूएस फेड 2023 में दरों में कटौती करेगा और इससे अमेरिकी डॉलर सूचकांक और कमजोर होगा। इसलिए उम्मीद है कि आने वाले महीनों में सोना अच्छा प्रदर्शन करेगा।

error: Content is protected !!