December 5, 2024

CG – 3 की मौत : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

accident

भानूप्रतापपुर। जिले से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही हैं। भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक़ अलग अलग दो सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हुई है। मौके पर पुलिस पहुँच कर आवश्यक कार्यवाई कर रही हैं।

दरअसल, भानूप्रतापपुर थाना क्षेत्र के मालापारा में ट्रक ने स्कूटी सवार को चपेट में ले लिया. इससे घटना स्थल पर 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई.वहीं दूसरी घटना में कोरर थाना क्षेत्र अंतर्गत चारगांव में ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. यहां बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई. कोरर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। दोनों घटनाओं में 3 की जान चली गई हैं।

error: Content is protected !!