January 15, 2025

कुल्हाड़ी से काटी गर्दन, फिर किए 12 टुकड़े, मुंडी लेकर सड़क पर घूमा; छत पर थकान मिटाते पकड़ा गया

pic

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 36 साल के युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आपसी विवाद में पहले हत्यारे ने कुल्हाड़ी से युवक का सिर तन से जुदा कर अपने गुस्से की आग को ठंडा करने का प्रयास किया. इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो, मृतक के शरीर के 12 टुकड़े किए. दहशत फैलाने के लिए खून से लथपथ कटी मुंडी लेकर कड़कती धूप में इलाके की सड़कों पर घूमता रहा. फिर थकान मिटाने के लिए मृतक के घर की छत पर जाकर सो गया.

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मजमानी कलां का है. यहां का निवासी शंभू झारिया (36), पत्नी और पिता के साथ रहता था. मृतक के साले बसंत लाल महरा ने बताया कि जीजा शंभू घर पर अकेले थे, तभी डोंगरगंवा गांव निवासी सूरज सिंह उर्फ गुड्डा मराबी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर घर में पहुंचा और जीजा के ऊपर हमला कर दिया. आरोपी ने पहले जीजा का सिर धड़ से अलग किया, उसके बाद शरीर के 12 टुकड़े कर दिए. आरोपी हत्याकांड को अंजाम देकर फरार नहीं हुआ. जीजा की कटी मुंडी लेकर छत पर गया और लेट गया.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, हत्या को अंजाम देकर आरोपी सूरज हाथ में शंभू का कटा सिर खून से लथपथ लेकर सड़क पर निकल पड़ा. लोग उसे देखकर दूर भागते रहे. इलाके में भय का माहौल बन गया. मामले की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस आरोपी की तलाश में निकली. घंटे भर की तलाश के बाद आरोपी सूरज मृतक के घर की छत में सोता हुआ मिला.

पुलिस को अपने सामने देख हत्यारा इधर-उधर भागने लगा. आत्महत्या की मंशा से बिजली के तारों को पकड़कर खड़ा हो गया, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अभी तक हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!