December 23, 2024

…. और जब रायपुर के रजनी ताई को आया प्रधानमंत्री मोदी का कॉल

taai

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निवासरत उपासने परिवार को मंगलवार का दिन हमेशा याद रहेगा।  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपासने परिवार को सीधे कॉल करके हालचाल जाना है।  साधारण दिनों की तरह घर में सभी लोग थे, इसी दौरान पीएमओ से कॉल आया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रजनी ताई से बात करना चाहते हैं।  यह सुनकर पूरे परिवार वाले अचंभित हो गए। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसंघ के जमाने से पार्टी के लिए समर्पित रहने वाली पूर्व विधायक रजनी ताई उपासने से बात की है।  उन्होंने रजनी ताई से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और दीर्घायु होने की कामना की है। 
उनके पुत्र सच्चिदानंद उपासने बताया, ‘कि मोदी जी ने माता जी से बात कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना है।  साथ ही कहा है कि आपने पार्टी का बहुत काम किया है और आपने जो जिम्मेदारी मुझे दी है।  मैं उसका पालन कर रहा हूं।  यही नहीं बाद में उन्होंने कहा बहू रानी से बात कराओ।पीएम ने उपासने परिवार के अन्य सदस्यों से भी बात की है।  मोदी जी ने उन्हें कहा कि ताई जी ने पार्टी की बहुत सेवा की है, इसलिए आज उनका आशीर्वाद लेने के लिए फोन किया है।  सच्चिदानंद उपासने ने बताया की आज पूरा उपासने परिवार अभिभूत है, कि इतनी व्यस्तता के बाद भी मोदी जी पार्टी के पुराने और वरिष्ठ जनों से सीधे बात कर उनका उत्साहवर्धन और आशीर्वाद ले रहे हैं.’ भाजपा के सभी प्रादेशिक नेता भी पीएम मोदी के इस कार्य की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। 

error: Content is protected !!