November 24, 2024

सोमवार को सूरत में रहेंगे राहुल गांधी, सजा के खिलाफ हायर कोर्ट में करेंगे अपील

नईदिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को सूरत जाएंगे. इसके लिए पार्टी की ओर से पूरी तैयारियां की जा रही हैं. गुजरात कांग्रेस सहित सीनियर लीडर्स को सूरत में मौजूद रहने का फरमान जारी हो चुका है. 2019 लोकसभा चुनाव कैंपन के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर एक बयान दिया था. उसी मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है. जैसे ही सजा का ऐलान हुआ वैसे ही उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई.

कल गुजरात में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगेगा. राहुल गांधी सूरत कोर्ट में मौजूद होंगे. इस दौरान गुजरात कांग्रेस नेता उनके साथ होंगे. इसके लिए उनको पहले से ही कह दिया गया है. इस दौरान कोशिश रहेगी कि वो अपनी राजनीतिक ताकत भी दिखाएं. अगले साल देश में आम चुनाव हैं. उससे पहले राजनीतिक स्थितियां बदल रही हैं.

राहुल गांधी गुजरात में
राहुल गांधी का प्रयास है कि वो सहानुभूति के नाम पर जनता के दिल में जगह बनाएं. राहुल ने खुद तय किया है कि वो सेशन कोर्ट में अपील के मौके पर मौजूद रहेंगे. इससे एक मैसेज ये भी दिया जाएगा कि वो कैसे साधारण तरीके से कोर्ट के आदेशों का सम्मान कर रहे हैं. हालांकि कल उनके साथ दिल्ली से कौन-कौन नेता पहुंचेंगे इसका फैसला नहीं हुआ है.

कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
सूत्रों के मुताबिक सीनियर लीडर्स उनके साथ रहेंगे. इस दौरान मीडिया से भी वो मुखातिब हो सकते हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है की हायर कोर्ट में अपील सहित अन्य विकल्पों पर भी फैसला हो सकता है. दरअसल, नेशनल पॉलिटिक्स में बीते कुछ दिनों से कुछ मुद्दे छाए हैं. इसी कारण संसद में भी कामकाज नहीं हो सका. सत्ताधारी पार्टी चाहती है कि राहुल गांधी कैंब्रिज में दिए अपने भाषण पर माफी मांगे. वहीं विपक्ष ने इससे साफ इनकार करते हुए सरकार को अडानी के मामले में जेपीसी की मांग की.

error: Content is protected !!