CG : राजनितिक उलटफेर की अटकलें; सरकार-संगठन में बदल सकते हैं चेहरे, कांग्रेसी दिग्गजों का दिल्ली में डेरा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में सरकार और संगठन में फेरबदल की कवायद तेज हो गई है। दिग्गज नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। वहां आलाकमान से मंत्रणा का दौर चल रहा है। पार्टी के सूत्र बता रहे हैं कि कुछ दिग्गज मंत्रियों से इस्तीफा लिया जा सकता हैं।
राजनितिक हलकों में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को हटाने की चर्चा कई दिनों से चल रही है। उन्हें मंत्री बनाकर उनकी जगह अमरजीत भगत को नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है। उनके साथ जातीय समीकरण के लिहाज से दो कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाने की योजना है। ऐसे में कुछ नेताओं को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ सकता है। कौन नेता मंत्रिमंडल से बाहर होगा और कौन अंदर यह आने वाले दिनों में पता चल जाएगा।
सूत्र दावा कर रहे हैं कि बदलाव के तमाम विकल्पों पर मंत्रणा करने के लिए आलाकमान ने प्रदेश के नेताओं को दिल्ली बुला लिया है। स्पीकर डॉ. चरणदास महंत तीन दिन से वहीं हैं। प्रदेश प्रभारी सैलजा के साथ वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव परसों रवाना हुए। सोमवार को मंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंच गए। शाम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सूरत होते हुए पहुंचे। मंत्री डॉ. शिव डहरिया भी पहले से ही दिल्ली में हैं। मंगलवार की सुबह प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी रवाना हो गए। दोपहर बाद कुछ और मंत्री तथा विधायक दिल्ली रवाना हो रहे हैं। ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म हैं कि मंत्रिमंडल से किसी बड़े दिग्गज नेता का इस्तीफा लिया जा सकता हैं।
दो बड़े शीर्ष नेताओं का भाजपा में जाने के भी चर्चा
छत्तीसगढ़ के राजनितिक हलकों में बीते दो दिनों से इस बात की चर्चा भी गर्म हैं कि कांग्रेस में शीर्ष स्तर के दो बड़े नेता भाजपा के संपर्क में हैं। जो पखवाड़े भर के भीतर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हालांकि कांग्रेसी सूत्र इसे कोरी अफवाह बता रहे हैं। लेकिन कांग्रेस की राजनितिक गतिविधियां बता रही हैं की आने वाले दिनों में कोई बड़ा राजनितिक उलटफेर की संभावना बनी हैं।