January 10, 2025

CG – दर्दनाक हादसा : तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों कों रौंदा…दो की मौके पर मौत

accident

सक्ति। छग.में इन दिनों रफ्तार की कहर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से आये दिन किसी ना किसी जिले हो रहे मौत ने लोगों का दिल दहला दिया है। वहीं आज फिर रफ्तार की कहर ने दो युवकों की जिंदगी छीन ली। ये भीषण हादसा सक्ति में हुआ है। जहाँ ट्रक के चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा डभरा से चंद्रपुर मुख्यमार्ग पर अब से कुछ देर पहले की बताई जा रही है। जहाँ बाइक सवार दो युवक को ट्रक ने कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। वहीं दो युवकों की मौत के बाद इलाके में मातम पसर गया है।और परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!