December 26, 2024

ब्रायन लारा के सामने कभी आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाया: शाहिद अफरीदी

brian_lara22

नई दिल्ली। पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर Shahid Afridi ने पूर्व कैरेबियाई क्रिकेटर Brian Lara को महान क्रिकेटर बताया। Shahid Afridi ने कहा कि वे कभी भी Brian Lara के सामने आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाए।

Shahid Afridi और Brian Lara टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दो बार आमने-सामने हुए लेकिन इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का पूर्व पाकिस्तानी कप्तान पर जबर्दस्त प्रभाव रहा। विज्डन ने शाहिद अफरीदी के हवाले से लिखा, ‘मैंने उन्हें आउट भी किया लेकिन मैं कभी भी उनके सामने आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाया। मुझे हमेशा ऐसा लगता था कि वे अगली गेंद पर चौका मार देंगे। उनका मुझ पर ऐसा प्रभाव था कि मैं उससे बाहर ही नहीं निकल पाया।’ अफरीदी ने 27 टेस्ट मैचों में 48 और 398 वनडे मैचों में 395 विकेट हासिल किए थे।

अफरीदी ने कहा, ब्रायन लारा का फुटवर्क कमाल का था। वे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज थे और मुथैया मुरलीधरन समेत दुनिया के शीर्ष स्पिनरों के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करते थे। स्पिनरों के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना अद्भुत अनुभव था। वे क्लासिक बल्लेबाज थे। अपने गजब के फुटवर्क की वजह से वे गेंदबाजों पर हावी रहते थे। 

पाकिस्तान में कोरोना वायरस प्रभावितों की मदद के लिए शाहिद अफरीदी का फाउंडेशन काम कर रहा है। वे जरूरतमंदों को राशन और हैंड सैनिटाइजर आदि प्रदान कर रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराजसिंह और पूर्व स्पिनर हरभजनसिंह उनके फाउंडेशन की काम की सराहना कर चुके हैं और उन्होंने लोगों से उनके फाउंडेशन की मदद की अपील की थी। इसको लेकर भारत में युवराज और हरभजन की जमकर आलोचना भी हुई थी। 

error: Content is protected !!