December 26, 2024

जगदलपुर : एनएमडीसी स्टील प्लांट में एहतियात के साथ 30 दिन बाद काम शुरू

nmdc

जगदलपुर।  नगरनार के निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट में 30 दिनों के बाद काम शुरू हो गया है. कोरोना से एहतियात बरतते हुए फिलहल 6 हजार मजदूरों की जगह आधे मजदूरों को ही काम पर बुलाया गया है। प्लांट के भीतर जाने के लिए सावधानी बरती जा रही है. एक मीटर की दूरी पर गोला बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है. साथ ही गेट पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही मजदूरों को प्लांट में एंट्री दी जा रही है. इसके साथ ही मास्क और हाथ धोने की व्यवस्था भी प्लांट ने कर रखी है। 

कोरोना के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन की वजह से एनएमडीसी स्टील प्लांट का निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद किया गया था. प्लांट में अलग-अलग राज्यों से तकरीबन 6 हजार मजदूर काम करते हैं. कोरोना की वजह से पिछले 30 दिनों तक काम पूरी तरह बंद किया गया था. लेकिन 20 अप्रैल के बाद ग्रीन जोन वाले क्षेत्र में मिली रियायत के तहत एनएमडीसी स्टील प्लांट को फिर से खोला गया और काम शुरू करने की इजाजत मिली है.

एनएमडीसी स्टील प्लांट के मीडिया प्रभारी अहमद रफीक ने बताया कि ‘छूट के तहत यहां निर्माण कार्य शुरू किया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क सहित अन्य कार्य पूरे कर लिए गए हैं. हालांकि ज्यादातर एनएमडीसी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. मजदूरों की संख्या भी सीमित कर दी गई है. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों से आने वाले लोगों के लिए फायर ब्रिगेड के दो वाहन सैनिटाइजेशन के लिए लगाए गए हैं. जहां से सैनिटाइज होने के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है. 

error: Content is protected !!