January 9, 2025

खबर जरा हटके : रेलवे चला रही है विशेष अभियान.. कोई पत्थर से ना मारे मेरे वंदे मातरम ट्रेन को…

RAILWEY

रायपुर। वंदे मातरम ट्रेन में पत्थरबाजी की घटना ने रेलवे को परेशान कर दिया। छत्तीसगढ़ में आये दिन वंदे मातरम ट्रेन में पत्थरबाजी की वारदात हो रही है। कई वंदेमातरम ट्रेन के शीशे टूट रहे हैं, तो कभी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो रही है। इन सब के बीच में रेलवे पटरी किनारे रहने वाले लोगों को जागरूक कर रही है। रेलवे सुरक्षा बल, रायपुर मंडल के द्वारा ट्रेनो पर पत्थरबाजी करने वालो, रेलवे ट्रेक के किनारे मवेशी चराने वालो, एम.आर.ओ. की घटनाओं को रोकने एवं अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रेक पार करने वालों के खिलाफ दुर्ग, भिलाई, बीएमवाय, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, मंदिर हसौद आदि सभी क्षेत्रो मे 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

अभियान के दौरान रेल लाईन के किनारे बनी हुई बस्तियों, गांवो के लोगो एवं विद्यालय मे पढ़ने वाले छात्र–छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम मे 13 अप्रैल को रायपुर-खमतराई एरिया, निपनिया-दगौरी सेक्शन मे जागरूकता अभियान चलाकर आम लोगो को जागरूक किया गया। जिसके तहत मवेशीयों को रेलवे ट्रेक के किनारे नही आने देने] जिससे ट्रेन दुर्घटना होने और लोगो के जानमाल के नुकसान की प्रबल संभावना रहने, आमलोगो को रेलवे ट्रेक से दूर रहने एवं रेलवे लाईन के किनारे नही आने की समझाईस दिया गया] यदि वे रेलवे ट्रेक के किनारे आयेंगे तो जानमाल का नुकसान होने की संभावना रहती है।

वंदे भारत सहित सभी सुपरफास्ट, मेल, एक्सप्रेस आदि ट्रेनो की गति बहुत ज्यादा रहती है जिसके कारण लोगो को संभलने का अवसर भी प्राप्त नही हो पाता है। ट्रेनो पर पत्थरबाजी करने से यात्रियों को चोट पहँच सकती है, जिसके कारण जान माल एवं रेल सम्पति को नुकसान पहुँचता है, रेल राष्ट्रीय सम्पति है। ट्रेनो पर पत्थरबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रेलवे एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!