December 22, 2024

CG – कोरोना : स्कूल हॉस्टल बने हॉटस्पॉट; बच्चों पर संक्रमण का बड़ा खतरा, 4 दिन में 84 से ज्यादा स्कूली बच्चे हुए संक्रमित, वार्डन-टीचर भी कोरोना की चपेट में

rjn-sch-coro

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेज़ी से ऊपर की तरफ बढ़ता जा रहा है। सूबे में शुक्रवार को पॉजेटिविटी रेट 14 के करीब पहुंच गयी, जो बेहद ही चिंताजनक है। वहीं दो दिन में तीन मौत भी सरकार के लिए चिंता की सबब बन गई है। संक्रमण के बढ़े खतरे के बाद सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। लगातार स्कूली बच्चे और शिक्षकों के भी कोरोना पॉजेटिव होने की खबर है। बड़ी संख्या में छात्रावास में रहने वाले बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं। एक तरह से विद्यालयों के आवासीय परिसर हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों प्रदेश में 84 से ज्यादा स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। वहीं शिक्षक भी कोरोना संक्रमित होने लगे है।

महासमुंद में 14 छात्राएं पॉजिटिव
बता दें कि महासमुंद के आवासीय हॉस्टल में 14 छात्राएं पॉजिटिव मिली हैं। इनमें 11 की रिपोर्ट गुरुवार को और 3 की रिपोर्ट शुक्रवार को आई है। यहां की वॉर्डन और महिला टीचर भी संक्रमित हो गई हैं। महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक के ग्राम लाखागढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में संक्रमण फैलने के बाद कलेक्टर ने स्कूल को 7 दिन के लिए बंद कर दिया है। यहां सभी बच्चों में लक्षण दिखने पर जांच कराई गई थी। जिसके बाद जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ और आवासीय विद्यालयों में एहतियातन कोरोना जांच कराई जा रही हैं।

गरियाबंद में एक साथ 39 छात्र–छात्राएं मिले कोरोना पॉजिटिव
वहीं गरियाबंद में भी बड़ी संख्या में एक साथ 39 छात्र छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसमें से 24 छात्र मैनपुर में मिले हैं, तो वही 15 छात्र हरदीभाटा में कोरोना संक्रमित पाया गया है। अब गरियाबंद प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 45 हो गई है। तो वहीं कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थियों का अलग से कमरे में रखा गया है। जिसकी देखरेख की जा रही है। एक साथ 39 कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। वहीं गरियाबंद में 39 छात्र-छात्राएं पॉजिटिव हुए हैं। इस प्रकार पिछले 24 घंटे में इन 2 जिलों में ही 53 स्टूडेंट्स संक्रमित हो गए हैं।

सूरजपुर में 17 छात्राएं कोरोना संक्रमित
सूजपुर में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के 17 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर छात्रावास में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया था, जिसमें इतनी संख्या में संक्रमित मिले हैं।। संक्रमित छात्राओं को आइसोलेट कर दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर सूरजपुर जिले में 35 कोरोना मरीज मिले हैं। एक बार फिर रोजाना कोरोना मरीज मिलने लगे है। अब रोजाना औसतन आठ से 10 मरीज मिल रहे है। ऐसे में स्थिति बिगड़ सकती है, इन्ही बातों को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों को सलाह दी है कि वे हर हाल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करे। सूरजपुर के कस्तूरबा गांधी छात्रावास के 10 बच्चे खांसी और जुकाम से पीड़ित थे. जिनका टेस्ट कराने के लिए हॉस्टल की अध्यक्षा उन बच्चों को जिला अस्पताल लेकर गई थी. टेस्ट के बाद 10 में 8 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद जिला अस्पताल की टीम ने छात्रावास में कैंप लगाकर सभी बच्चों का टेस्ट किया तो कुल 17 बच्चों में वायरस पाया गया।

बीजापुर में 18 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित
बीजापुर में एक साथ 18 बच्चे कोरोना संक्रमित निकले हैं। जानकारी के मुताबिक बालक आश्रम हिंगुम और बालक आश्रम छोटेपल्ली में कोरोना के 18 संक्रमित बच्चे मिले हैं। दरअसल आश्रम में बच्चों में सर्दी खांसी के लक्षण थे, जिसके बाद टेस्टिंग करायी गयी, जिसमें एंटीजेन टेस्ट में पाए गए 18 बच्चे पॉजिटिव पाये गये हैं। भैरमगढ़ बीएमओ संदीप कश्यप ने बताया कि संक्रमित बच्चो को क्वारंटीन किया गया है। भैरमगढ़ ब्लाक के बालक आश्रम हिंगुम और बालक आश्रम छोटेपल्ली के ये बालक संक्रमित पाये गये है। उक्त दोनों आश्रम में सर्दी खांसी की शिकायत मिलने से जांच के दौरान एंटीजेन टेस्ट में पहले तीन बच्चे पाजिटिव पाये गये थे। बता दें सभी बच्चों की जांच करने पर 15 और संक्रमित मिले इस तरह 18 बच्चों में कोरोना पाज़िटिव पाया गया। सभी संक्रमित बच्चो को आश्रम के अलग कमरे में क्वारंटाइन किया गया है। डां. संदीप ने बताया कि दोनों आश्रम के 89 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

error: Content is protected !!