January 5, 2025

CG – डबल मर्डर : फ़ार्म हाउस में बुजुर्ग दंपति को उतारा मौत के घाट, कातिलों की तलाश में जुटी पुलिस…

CRIME-1-1-780x470

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग दंपति की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है. कातिलों ने पति का बेरहमी से गला रेतकर मौत के घाट उतारा है. वहीं पत्नी के सिर में पत्थर से वार कर मौत के घाट उतारा है. वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है.

वहीं दोनों की लाश मिलने के बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पति की लाश खाट में मिली और पत्नी की लाश जमीन में पड़ी मिली. फॉरेंसिक की टीम की सहायता से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग दंपति के अलावा फार्म हाउस में कोई नहीं रहता था. कंडरका के ग्राम सिलघट बाड़ी निवासी सुखीराम निषाद भिलाई स्टील प्लांट (BSP) से रिटायर होने के बाद गांव में रहकर खेती-किसानी की देखरेख करते थे. रोज की तरह गांव वालों को बुजुर्ग दंपति नजर नहीं आए तो ग्रामीण घर जाकर देखा. घर के अंदर का नजारा देख लोगों के होश उड़ गए. जहां दोनों की लाश पड़ी मिली.

error: Content is protected !!