March 14, 2025

CG – रेरा के नए चेयरमैन बने PCCF संजय शुक्ला, यहां देखे आदेश….

image-2023-04-21T143916.529-780x470

रायपुर। पीसीसीएफ संजय शुक्ला रेरा चेयरमैन बनाए गए हैं. इसका आदेश आज आवास एवं पर्यावरण विभाग छग शासन के संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार शुक्ला ने जारी किया है. संजय शुक्ला अब अखिल भारतीय वन सेवा से वीआरएस लेंगे.

बता दें कि 1987 बैच के अफसर संजय शुक्ला मई 2023 में रिटायर हो जाएंगे. अफसर संजय शुक्ला ने रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वह अलग-अलग विभागों में भी महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं.

error: Content is protected !!
News Hub