January 15, 2025

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा नक्सली हमले का वीडियो आया सामने, धमाके के साथ सुनाई दी गोलियों की तड़तड़ाहट

dantewada-vi

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा नक्सली हमले का एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें धमाके के साथ गोलियों के तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई दे रही है. दंतेवाड़ा में बुधवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में सुरक्षाबल के 10 जवानों समेत 11 लोगों की मौत की घटना के बाद राज्य के बस्तर संभाग के सभी सात जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के काफिले में शामिल एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया था. इस घटना में 10 पुलिसकर्मी और एक वाहन चालक की मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में शहीद जवान जिला रिजर्व गार्ड (राज्य पुलिस की एक नक्सल विरोधी इकाई) के सदस्य थे. शहीद जवानों में से आठ दंतेवाड़ा जिले के निवासी थे, जबकि एक-एक पड़ोसी जिला सुकमा और बीजापुर के रहने वाले थे. शहीद जवानों में से कुछ नक्सलवाद छोड़ने के बाद सुरक्षाबल में शामिल हुए थे.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!