December 23, 2024

ED के बुलावे पर महापौर एजाज ढेबर पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर, अधिकारी कर रहे पूछताछ

AZAZ

रायपुर। राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को ED(प्रवर्तन निदेशालय) दफ्तर में बुलाया गया है। मंगलवार को ED के समन पर महापौर प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर स्थित दफ्तर पहुंचे। मार्च के महीने में एजाज ढेबर के घर पर ED के अधिकारियों ने छापा भी मारा था। चर्चा है कि कुछ सबूत ED के हाथ लगे हैं। इस बारे में महापौर से पूछताछ की जा रही है। हालांकि पहले भी महापौर कह चुके हैं कि ED जानबूझकर उन्हें परेशान कर रही है।

एक दिन पहले सोमवार को ही महापौर एजाज ढेबर ने अपना जन्मदिन मनाया, इसके बाद अब पूछताछ के लिए ED के कार्यालय गए हैं। भीतर एजाज ढेबर से पूछताछ जारी है। ये खबर मिलते ही कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर जा पहुंचे। सभी बाहर माैजूद हैं, अंदर अधिकारी महापौर एजाज ढेबर से पूछताछ कर रहे हैं।

पिछली बार जब ED ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर के घर पर छापा मारा तो उन्होने अफसरों पर परेशान करने का आरोप लगाया था। ढेबर ने तब बताया था कि छत्तीसगढ़ के अंदर ED ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। IAS अधिकारी, जनप्रतिनिधि सभी के यहां कार्रवाई कि गई। मेरे यहां सुबह 6 बजे तड़के आए।

ईडी ने कहा हमारे पास सर्च वारंट है। सर्च वारंट मेरे नाम से, लेकिन मेरे भाई के यहां सर्च किया गया। मेरे भाई के घर को तहस-नहस कर दिया गया। ED के पास कुछ सबूत है, कुछ है तो उसे बताए, क्या इसलिए छापे पड़ रहे हैं, की कांग्रेस यहां मजबूत है। क्या इसलिए छापे पड़ रहे है पूरे देश में भूपेश बघेल जी मजबूत नेता है। ED ये शो करे के हमारे यहां कितना क्या मिला है। जबरदस्ती परेशान करने के लिए हमको समन सौंपा जा रहा है। अब अगर ईडी ऐसा करेगी तो हम लोग स्पष्ट रूप से सड़क कि लड़ाई लड़ेंगे।

error: Content is protected !!