December 26, 2024

CG- 2 बच्चों की मौत : दर्दनाक हादसा; खेती कार्य में लगी ट्रैक्टर पलटी, 2 बच्चों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

treck

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिलान्तर्गत कावडगांव में ट्रैक्टर पलट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हे उपचार के लिए भानपुरी सिविल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रिफर कर दिया गया. घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है।

भानपुरी थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृतक और घायल सभी लोग किसान सुकरू के परिवार के हैं. खेत में ट्रैक्टर लेकर खेती संबंधी काम के लिए गए हुए थे, तभी अचानक ट्रैक्टर के पलटने से दो बच्चों की दबकर मौके पर मौत हो गई. मृतक बच्चों की उम्र 6 और 7 साल है।

error: Content is protected !!