December 26, 2024

CG – प्यार का दर्दनाक अंत; एक ही पेड़ में प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

kondagaon

केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले की केशकाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक प्रेमी प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों का शव एक ही पेड़ पर लटका मिला है। सूचना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

मामला प्रेम प्रसंग का है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगाया है। घर से दूर जंगल में जाकर प्रेमी प्रेमिका ने एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद ग्राम सरपंच ने इस की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना केशकल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेतरपाल का है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से घटना की जांनकारी और पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!