December 25, 2024

CG : मां और 2 साल की बेटी की फांसी पर लटकी मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

bsp-12

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मां और 2 साल की बेटी की फांसी पर लटकी लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

दरअसल, बिलासपुर में बंद कमरे में मां और 2 साल की बच्ची की फंदे पर लटकती लाश मिली है. मृतका गीता बाई यादव का पति दिनेश यादव अमरकंटक गया हुआ है. बताया जा रहा है कि परिवार के अन्य लोग शादी में बाहर गए थे. ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी. कोटा थाना क्षेत्र के अमने गांव का मामला है.

मामले की जानकारी मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि कमरा अंदर से बंद है. पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही है.

error: Content is protected !!