December 25, 2024

CGPSC विवाद पर CM बघेल का बड़ा बयान, कहा- भाजपा के पास कोई सबूत हो तो पेश करे, कराएंगे जांच…

cm-bhupesh saugaat

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग विवाद पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा के पास कोई तथ्य है तो पेश करे. सरकार शिकायत पर जांच कराएगी, लेकिन छत्तीसगढ़ के योग्य छात्रों पर सवाल नहीं उठाना चाहिए. भाजपा शासनकाल की गड़बड़ी सब जानते हैं. बीजेपी छत्तीसगढ़ में माहौल खराब करने कोशिश कर रही है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए धमतरी रवाना होने से पहले हैलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन शब्द का प्रयोग मोदी शासन में हुआ है. डबल इंजन की सरकार जैसे कोई बात नहीं है. जरूरी नहीं है कि राज्य और केंद्र में एक पार्टी की सरकार हो. कांग्रेस ने कभी ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया. कांग्रेस सभी राज्यों की एकजुटता पर विश्वास करती है.

मुख्यमंत्री निवास में हुई आपात बैठक पर उन्होंने कहा कि बैठक आगामी चुनाव और कार्यक्रमों को लेकर हुई थी. 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बड़ा कार्यक्रम होना उस की रूपरेखा तय हुई है. पाटन में भरोसे का सम्मलेन होना है. संभागीय स्तर पर भी सम्मलेन होगा. बाहर कई तरह की चर्चाएं थी, लेकिन बैठक का एजेंडा पहले से तय था और कोई विषय नहीं था.

error: Content is protected !!