December 26, 2024

छत्तीसगढ़ : कोरोना के 36 में से 30 मरीज ठीक, 2 आज एम्स से हुए डिस्चार्ज

AIIMS-Raipur

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर एक राहतभरी खबर है। प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित 2 और मरीजों को शुक्रवार को रायपुर एम्स से छुट्टी दे दी गई।  मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया।  इनकी रिपोर्ट बीते गुरुवार की रात को ही निगेटिव आई थी।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की।  अब प्रदेश में कोरोना वायरस के 6 एक्टिव केस हैं। 

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित 36 मरीज अब तक मिले हैं. इनमें से 30 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. आज जिन दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, वे दोनों भी प्रदेश में वायरस के हॉट स्पॉट कटघोरा के ही रहने वाले हैं. प्रदेशभर में सिर्फ रायपुर एम्स में ही अब संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 


बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 10 हजार 346 संदिग्धों की जांच की गई है. इनमें से 9 हजार 206 संदिग्धों का परिणाम नेगेटिव रहा. कुल 36 संदिग्ध पॉजिटिव पाए गए और 1 हजार 104 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है. 36 में से 27 मरीज कोरबा जिले के कटघोरा में ही मिले. वर्तमान के सभी 6 संक्रमित कटघोरा के ही हैं. प्रदेश में अब 35 हजार 666 व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं. पहले करीब 80 हजार को होम क्वारंटाइन किया गया था. इसमें विदेश से आए करीब 23 सौ, तब्लीगी जमात के 108, अन्य प्रभावित राज्यों से आए करीब 55 हजार लोग शामिल थे। 

error: Content is protected !!