December 26, 2024

CG – 6 बैरक टूटे, 11 जवान घायल : ‘तेज अंधड़ से CRPF कैम्प में में भारी तबाही, घायल जवानों का चल रहा इलाज

BeFunky-design

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में आंधी-तूफान और आफत की बारिश साबित हुई. केशलूर के आगे स्थित सेड़वा 241 बस्तरिया बटालियन सीआरपीएफ कैम्प में 6 बैरक टूटे. जिसमें 11 जवान घायल हुए है. घायल जवानों का कैम्प के यूनिट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, जब ये हादसा हुआ उस वक्त कैम्प में कुल 120 जवान तैनात थे. जिनमें से 11 जवान को चोटें आई हैं. बाकी और भी जवानों को सामान्य चोट लगीं है।

error: Content is protected !!