December 26, 2024

CG – बीजेपी नेता अरेस्ट : शराब के नशे में युवती से दुष्कर्म करने की कोशिश, पुलिस ने भेजा जेल

BODLA-BJP

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक युवती के साथ छेड़खानी कर दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी भाजपा नेता है। शुक्रवार को जिले के बोड़ला थाना पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता बसंत नामदेव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि यह नेता भाजपा में सोशल मीडिया विंग प्रभारी है। साथ ही निजी न्यूज पोर्टल भी चलाता है। मिली जानकारी अनुसार थाना बोड़ला में पीडिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, बसंत नामदेव के साथ कार में बैठकर सहेली के शादी में ग्राम भीरा गई थी। जहां रात ज्यादा हो गई थी। बसंत नामदेव ने शराब का सेवन कर लिया था, जिस कारण वे उसके साथ नहीं आना चाह रही थी। लेकिन, आरोपी ने न्यूज ऑफिस बोड़ला में रूकना कहकर ले आया।

इसी दौरान आरोपी ने अपने रूम में पीड़िता के साथ छेड़खानी कर जबरदस्ती शारीरिक संबंध (दुष्कर्म) करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पीड़िता ने अपने दोस्त को फोन लगाने की कोशिश की तो आरोपी बसंत ने मोबाइल फोन को पटक कर तोड़ दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 342, 427 के तहत मामला दर्ज किया है।

error: Content is protected !!