CG : ‘दो हजार के नोट बंद कर केंद्र सरकार ने लिया कर्नाटक हार का बदला’, मंत्री कवासी लखमा का आरोप
जगदलपुर। आरबीआई के द्वारा 2 हजार के नोट को क्लीन नोट पॉलिसी के तहत सर्कुलेशन से वापस लेने के फैसले के बाद, छत्तीसगढ़ में लगातार कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी 2 हजार रुपये के नोट बंद करने को लेकर मोदी सरकार पर आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी को मिली हार का बदला मोदी सरकार ने 2 हजार के नोट बंदकर देशवासियों को परेशानी में डालकर लिया है.
मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 हजार का नोट 2 हजार दिन भी नहीं चला और सरकार ने इस नोट को बंद कर दिया. इससे एक बार फिर आम आदमी परेशान हो रहा है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर ये फैसला लोगों को परेशान करने की मंशा से लिया गया फैसला है.
आबकारी मंत्री लखमा ने केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप
दरअसल मंत्री कवासी लखमा रविवार को जगदलपुर पहुंचे हुए थे. यहां सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान 2 हजार रुपये के नोट को बंद करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नोटबंदी को लेकर सरकार को एक बार फैसला लेना था, लेकिन 2016 के बाद एक बार फिर 2 हजार रुपये के नोट को बंदकर देशवासियों को मोदी सरकार ने परेशानी में डाल दिया है.
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कर्नाटक में जिस तरह से बीजेपी को हार मिली है, इसका बदला लेने के लिए 2 हजार का नोट बंद कर देश की जनता से बदला लिया है. एक बार फिर आम आदमी इस नोट को बदलवाने के लिए बैंकों के सामने कतार में खड़ा रहेगा और परेशान होगा. उन्होंने कहा कि 2 हजार रुपये के नोट को बंद करना मोदी सरकार का गलत फैसला है. इस फैसले ने छत्तीसगढ़ के साथ- साथ पूरे देश की आम जनता को परेशानी में डाल दिया है.
कांग्रेस नेताओं के पास मिल रहे हैं 2 हजार रुपये के गुलाबी नोट- केदार कश्यप
वहीं मंत्री कवासी लखमा के इस बयान पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि, आरबीआई के द्वारा लिए गए फैसले से आम आदमी नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के मंत्री और विधायक परेशान हैं. जिस तरह से लगातार छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे पड़ रहे हैं और बड़े अधिकारियों के साथ ही कांग्रेस के नेताओं के पास 2 हजार रुपये के गुलाबी नोट मिल रहे हैं, इससे कांग्रेसी नेता पूरी तरह से डरे हुए हैं.
बीजेपी प्रवक्ता केदार कश्यप कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 हजार के नोट बंद होने से कांग्रेस सरकार के नेताओं के भ्रष्टाचार की पोल खुलने वाली है, इस वजह से बौखलाए मंत्री कवासी लखमा इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. जबकि मोदी सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले से आम जनता को कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि केवल भ्रष्टाचार में लिप्त छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेसी नेताओं को अपने नोट बदलवाने की चिंता सताने लगी है, इसलिए सरकार के द्वारा लिए गए इस निर्णय को गलत निर्णय बताने पर तुले हुए हैं.