December 26, 2024

CG – टेकाम BJP में ! : IAS ने मांगा VRS, बस्तर के इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें

tekam-300x231

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक और आईएएस नीलकंठ टेकाम ने वीआरएस के लिए आवेदन दे दिया है। टेकाम का बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही है. वे केशकाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. आपको बता दें कि ओपी चौधरी के बाद नीलकंठ टेकाम दूसरे आईएएस हैं, जो नौकरी छोड़ राजनीति में आ रहे.

नीलकंठ टेकाम 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और संचालक कोष एवं लेखा के पद पर कार्यरत हैं. टेकाम ने तीन महीने की नोटिस के साथ व्यक्तिगत कारणों से वीआरएस मांगा है. आपको बता दें कि उनके रिटायरमेंट में चार साल अभी बाकी है. विशेष सचिव स्तर के आईएएस टेकाम 2027 में रिटायर होंगे. सामान्य प्रशासन विभाग टेकाम के आवेदन का परीक्षण कर रहा.

error: Content is protected !!