CG – दिल दहला देने वाला हादसा : पीछे से ट्रक सामने से आ रहे ट्रैक्टर के बीच पीस गया बाइक सवार, मौत
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार सुबह नौ बजे तुमगांव थाना क्षेत्र में करणीकृपा पावर प्लांट के सामने की है। जहां एक बाइक सवार को पीछे से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया। जिससे दुपहिया सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना का वीडियो प्लांट के सीसीटीवी में कैद हुआ। मृतक का नाम फिलहाल अज्ञात है।