January 9, 2025

‘रेलवे में केवल सजावटी काम हो रहा, रेल बजट भी बंद किया,’ दुर्घटना के कारणों पर बोले सीएम भूपेश बघेल

bhupesh-baghel-1

FILE PHOTO

रायपुर। ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तीन ट्रेन एक साथ टकराईं, देश के इतिहास में इतना बड़ा ट्रेन हादसा नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि रेलवे में इन दिनों केवल सजावटी काम हुआ है, अहम चीजों पर काम नहीं हो रहा है। 280 से अधिक लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। 900 से अधिक लोग घायल हैं, मैं मृतक के परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

ओडिशा सरकार को जो मदद चाहिए, हम देंगे

सीएम बघेल ने कहा कि जो घायल हैं उन्हें शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ओडिशा के मुख्यमंत्री से भी मेरी बात हुई है, मैंने कहा है कि जो भी मदद ओडिशा सरकार को चाहिए, हम देने के लिए तैयार हैं। सीएम नवीन पटनायक अगर जरूरत पड़े तो सहयोग लेंगे।

“…हो सकता है इसी कारण से दुर्घटना हुई हो”
इस दौरान भूपेश बघेल केंद्र सरकार पर हमला करने से नहीं चूके। रेल हादसे में केंद्र सरकार की लापरवाही को लेकर के कहा मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले रेल बजट होता था उसको बंद कर दिया गया। इसमें बहुत से मुद्दों पर चर्चा होती थी। दूसरी बात यह है कि रेलवे में जो बेसिक काम होना चाहिए, शायद वह नहीं हो रहा है। तीसरी बात यह है कि जिस प्रकार से मालगाड़ी से टकराया यह तो जांच का विषय है। रेलवे में खाली सजावटी काम देखने को मिल रहा है। जो मूलभूत काम है वो हो नहीं रहा है। हो सकता है इसी कारण से दुर्घटना हुई हो।

“रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तत्काल इस्तीफा दें”
सीएम भूपेश बघेल ने रेल मंत्री के इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा नैतिकता की बात करती है। रेल मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। जो रेल मंत्री यह कहे कि हमने ऐसी आधुनिक तकनीकी अपनाई हैं, जिससे 400 मीटर दूर उसी पटरी में ट्रेन आए तो अपने आप रुक जाती है। यहां तो तीन-तीन ट्रेन टकरा गईं उन्ही के प्रदेश में, निश्चित रूप से उनकी जिम्मेदारी बनती है।

error: Content is protected !!