January 4, 2025

VIDEO : तेज रफ्तार कार की टक्कर से हवा में दूर तक उछला बाइक सवार, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

maharashtra-accident

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के वैजापुर में एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार हवा में करीब 6 फीट तक ऊपर उछल गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई।

सड़क क्रॉस वक्त कार ने मारी बाइक में टक्कर
घटनास्थल के पास सीसीटीवी में कैद फुटेज में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि समान्य दिनों की तरह सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही हो रही थी। इस बीच एक तिराहे पर बाइक सवार अपनी बाइक को मोड़कर सड़क क्रॉस कर रहा होता है। इतने में सामने से काफी तेज रफ्तार से आ रही वैगन कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार हवा में करीब 6 फीट तक उछल कर दूर फुटपाथ पर जा गिरता है।

https://twitter.com/janrapat/status/1665284460403630081

हादसे में बाइक सवार की दुर्घटनास्थल पर ही मौत
सीसीटीवी फुटेज में साफ है कि बाइक सवार चौराहे पर अचानक टर्न लेता है जिसकी वजह से वह तेज रफ्तार कार की चपेट में आ जाता है। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो जाती है। बाइक सवार शख्स की पहचान सुप्पड़सिंह चारवंडे के तौर पर हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!