January 4, 2025

नेशनल प्लेयर ने की suicide : बेसबॉल खिलाडी ने फंदे से लटककर दी जान, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

JABALPUR-11

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से दुखद खबर आ रही हैं। यहां बेसबॉल की नेशनल प्लेयर (baseball national player) ने फांसी लगाकर खुदकुशी (suicide) कर ली। नेशनल प्लेयर संजना बरकड़े ने सोमवार देर रात फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, संजना जबलपुर में रहकर मानकुंवर बाई कॉलेज (Mankunwar Bai College) में बीए सेकंड ईयर (B.A. Second Year) की पढ़ाई कर रही थी। वह शहर के संजीवनी नगर थाना इलाके के गंगा नगर में अपने माता पिता के साथ किराए के मकान में रहती थीं। संजना सिवनी (Seoni) जिले की धूमा की रहने वाली थीं। सोमवार को संजना ने अचानक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। संजना बरकड़े के आत्महत्या का कारण अज्ञात है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!