January 1, 2025

बृजभूषण शरण सिंह के घर पहुंची पुलिस, कई लोगों के बयान किए दर्ज

BRIJBHUSHN

गोंडा। महिला पहलवानों का यौन शोषण के मामले में दिल्ली पुलिस के विशेष जांच दल ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में SIT ने बृजभूषण शरण सिंह के गोंडा स्थित पैतृक गांव विश्नोहरपुर पहुंची, जहां टीम ने 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने बृजभूषण के करीबियों, सहयोगियों और सुरक्षाकर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। इसके साथ ही टीम ने बृजभूषण से भी पूछताछ की है।

अब तक WFI के पूर्व अध्यक्ष की गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी- साक्षी मलिक

वहीं पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि अब तक WFI के पूर्व अध्यक्ष की गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो। इसके साथ ही उन्हें डर है कि कहीं इसके बाद कई पहलवानों का कैरियर दांव पर लग जाएगा। उन्होंने कहा कि न्याय मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। हमने अपना विरोध वापस नहीं लिया है और हम ऐसा कभी नहीं करेंगे। जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता है, तब तक हम विरोध करना जारी रखेंगे।

आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह- बजरंग पुनिया

वहीं इससे पहले पहलवान बजरंग पुनिया ने आंदोलन खत्म करने की बात को लेकर कहा कि आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं। ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं। हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झूठी है। इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।

error: Content is protected !!