December 24, 2024

CG – नदी में डूबकर तीन की मौत : भाई बहन को बचाने चेक डैम में कूदी महिला भी डूबी

MUNGELI

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में लोरमी से बड़ी खबर निकल कर आ रही हैं। यहाँ बहने वाली मनियारी नदी में दो बच्चों सहित एक महिला की डूबकर मौत हो गई हैं। घटना लोरमी थानांतर्गत रवेली गाँव का बताया जा रहा हैं। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी हैं।

जानकारी के मुताबिक, रबेली गांव में प्रेमचंद कश्यप, संतोष कश्यप और ताराचंद कश्यप इन तीन भाइयों का परिवार रहता है। बुधवार को प्रेमचंद का 8 साल का बेटा अक्षय और ताराचंद की बेटी आराध्या (8 वर्ष) दोनों चचेरे भाई-बहन नहाने के लिए मनियारी नदी में गए थे। नदी में चेक डैम के पास नहाते वक्त बच्चों का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। नदी में ही पड़ोस की महिला शकुंतला कश्यप (38 वर्ष) भी नहा रही थी।

दोनों बच्चों को डूबता देखकर शकुंतला ने उन्हें बचाने के लिए गहरे पानी में गोता लगाया, लेकिन वो भी ऊपर नहीं आ सकी। गहराई का अंदाजा नहीं होने के चलते महिला भी गहरे पानी में डूब गई। इस दौरान मौके पर ही मौजूद बच्ची आराध्या का बड़ा भाई अंश कश्यप भागते हुए बस्ती पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी परिवार वालों को दी। इसके बाद तीनों परिवारों के लोग और गांववाले नदी के पास पहुंचे।

ग्रामीणों ने तीनों को नदी से बाहर निकाला और लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों बच्चों और महिला को मृत घोषित कर दिया। गांववालों ने बताया कि जिस महिला शकुंतला कश्यप की मौत हुई है, उसके खुद भी 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं। इधर जानकारी मिलने पर लोरमी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि अक्षय प्रेमचंद कश्यप का बेटा और आराध्या ताराचंद कश्यप की बेटी थी। दोनों आपस में चचेरे भाई-बहन थे, जिनकी मौत हो गई है।

error: Content is protected !!