December 25, 2024

Wrestlers Protest : दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों से मांगे बृजभूषण सिंह के खिलाफ फोटो, ऑडियो, वीडियो सबूत

BRIJBHUSHN

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवानों ने मोर्चा खोला हुआ है. पहलवान चाहते हैं कि जल्द से जल्द बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ संभव होता नहीं दिख रहा है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों से बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ सबूत मांगे. सांस की जांच के बहाने स्तन छूने और पेट पर हाथ फेरने का आरोप लगाने वाली दो महिला पहलवानों से दिल्ली पुलिस ने सबूत के तौर पर फोटो, ऑडियो और वीडियो उपलब्ध कराने को कहा है.

डब्ल्यूएफआई चीफ बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मुताबिक यौन उत्पीड़न की ये घटनाएं 2016 और 2019 के बीच कथित रूप से डब्ल्यूएफआई ऑफिस 21, अशोक रोड पर और विदेश में टूर्नामेंट के दौरान हुईं. डब्ल्यूएफआई ऑफिस सिंह के सांसद आवास का पता है. द इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि पुलिस ने उनसे गले लगाने के फोटो साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा, जो बृज भूषण ने कथित तौर पर एक शिकायतकर्ता को दिए थे.

दो वयस्क महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और दुराचार की कई घटनाओं का आरोप लगाते हुए औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी. महिला पहलवानों ने आरोप लगाया था कि ये घटनाएं, टूर्नामेंट, वार्म-अप और नई दिल्ली में डब्ल्यूएफआई कार्यालय के भीतर हुईं. इनमें छेड़छाड़, अनुचित स्पर्श और अनुचित शारीरिक संपर्क जैसी गतिविधियां शामिल हैं.

इंडियन एक्सप्रेस ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि पांच जून को महिला पहलवानों को सीआरपीसी की धारा 91 के तहत अलग से नोटिस जारी किया गया और उन्हें जवाब देने के लिए एक दिन का समय दिया गया. एक पहलवान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ‘हमारे पास जो भी सबूत हैं, हमने मुहैया कराए हैं. हमारे एक रिश्तेदार ने भी पुलिस को वह दिया है, जो उन्होंने मांगा था.’ शिकायतकर्ताओं में से एक की शिकायत के मुताबिक एफआईआर में कहा गया है कि विदेश में एक बड़ा पदक जीतने के बाद सिंह ने उसे 10 से 15 सेकंड के लिए कसकर गले लगाया.

पुलिस ने उस होटल के बारे में भी जानकारी मांगी जहां एक पहलवान डब्ल्यूएफआई कार्यालय के दौरे के दौरान रुकी थी. इसके अतिरिक्त, पुलिस ने एक पहलवान और उसके रिश्तेदार को अलग-अलग नोटिस जारी कर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद कथित रूप से प्राप्त धमकी भरे फोन कॉल के बारे में जानकारी मांगी. रिश्तेदार को विशेष रूप से धमकी भरे कॉल से संबंधित कोई भी वीडियो, फोटोग्राफ, कॉल रिकॉर्डिंग या व्हाट्सएप चैट प्रदान करने के लिए कहा गया है.

error: Content is protected !!