January 7, 2025

CG – डॉक्टर की मौत : दोस्तों के साथ डेम में नहाते वक्त हुआ बड़ा हादसा, डॉक्टर की पानी में डूबने से गई जान

DOCTER

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) जिले से हादसे की बड़ी खबर सामने आई है. यहां डॉक्टर की डेम के गहरे पानी में डूबने से मौत (Doctor died due to drowning in dam) हो गई. बताया जा रहा है कि डॉक्टर अपने साथियों के साथ डेम में नहाने गया था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. यह मामला मनोरा थाना क्षेत्र का है.

जानकरी के अनुसार, मनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक नीरज वैभव मिंज आज अपने दोस्तों के साथ खरसोता एनीकेट (डेम) में नहाने गया था. दोस्तों के साथ डेम में नहाते वक्त नीरज गहरे पानी में चले गया. उसे पानी में तैरना नहीं आता था. जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद मृत डॉक्टर नीरज वैभव मिंज के शव को मनोरा अस्पताल लाया गया है. फ़िलहाल, मनोरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!