January 7, 2025

CG – केशकाल घाट में फिर लगा जाम : सड़क के बीचों बीच खराब हुई ट्रक, वाहनों की लगी लंबी कतार

259

कांकेर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को केशकाल एक बार फिर से लंबा जाम लग गया। घाट के मोड़ क्रमांक 8 में सड़क के बीचों बीच एक ट्रक खराब हो गई। बीच सड़क पर टर्निंग पॉइंट में ट्रक के खराब होने की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची केशकाल पुलिस की टीम पहुंची हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार ये ट्रक केशकाल से मक्का लोड कर राजनांदगांव जा रही थी। जैसे ही ट्रक मोड़ क्रमांक 8 में पहुंची और खराब हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची केशकाल पुलिस की टीम दूसरे ट्रक की मदद से खराब ट्रक को खींच कर किनारे करने का प्रयास कर रही है और रास्ते को वनवे कर यातायात को फिर से बहाल करने की कोशिश कर रही है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!