December 25, 2024

CG VIDEO – ड्राइव्हर कंडक्टर की जलकर मौत : हाइवा और माजदा में जोरदार टक्कर से लगी आग, धू-धू जल कर ख़ाक हो गई गाड़ी

jjr

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में चांपा कोरबा रोड में देर रात सड़क हादसा हो गया. जिसमें हाईवा और माजदा की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे माजदा में भीषण आग लग गई. इसमें माजदा में बैठे चालक और परिचालक की जलकर मौत हो गई. जिनके शव को क्रेन की मदद निकाला गया.

दोनो मृतक लछनपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक माजदा में प्लास्टिक भरा था और हाईवा में कोयला लोड था. इस हादसे में हाइवा में भरे कोयले में भी आग लग गई. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया.

error: Content is protected !!