November 23, 2024

Elections 2023 : छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान में PM नरेंद्र मोदी का संभावित कार्यक्रम, जानें कितनी रैलियां और रोड शो कर सकते हैं

रायपुर/नईदिल्ली। CG Politics: इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) होने हैं. इन राज्यों में बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की 32 रैलियां और 6 रोड शो कराने की तैयारी कर रहा है. इन रैलियों से पहले प्रधानमंत्री चुनाव वाले राज्यों में दो से तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और जनसभाएं करेंगे. इनमें सबसे अधिक 11 रैलियां और दो रोड शो मध्य प्रदेश में एवं छत्तीसगढ़ में 6 रैली और एक रोड शो होंगी. अभी इन कार्यक्रमों को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है.

किस राज्य में कितनी रैली कर सकते हैं पीएम मोदी

विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मणिपुर में इस साल के अंत में होने हैं. सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में 11, राजस्थान में नौ, छत्तीसगढ़ में छह, तेलंगाना में चार और मणिपुर में दो चुनावी रैलियां करने का प्रस्ताव है.इन रैलियों के अलावा प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में दो और अन्य राज्यों में एक-एक रोड शो भी कर सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में मैहर और महाकाल की नगरी उज्जैन से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर सकते हैं. वे राजस्थान के चारभुजाजी और छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से चुनावी अभियान की शुरुआत कर सकते हैं.

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि चुनाव चाहें लोकसभा के हों या विधानसभा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां रूझानों को भाजपा के पक्ष में मोड़ती हैं. उन्होंने कहा कि कड़े चुनावी मुकाबले के बीच प्रधानमंत्री की रैलियां बीजेपी की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाएंगी.

कर्नाटक के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अभी पिछले महीने संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात दिन में 19 जनसभाएं और रैलियां की थीं.इसके अलावा उन्होंने छह रोड शो भी किए थे. इनमें से तीन रोडशो बेंगलुरु, एक-एक मैसूरु, कलबुर्गी और तुमकुरु में किए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनावी कार्यक्रमों में राज्य के 19 जिलों को कवर किया. इन जिलों में विधानसभा की 144 आती हैं. इनमें से केवल 42 सीटें ही बीजेपी जीत सकी थी. कांग्रेस के हिस्से में 86 और जेडीएस के हिस्से में 15 सीटें आई थीं. एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली थी.

error: Content is protected !!