December 25, 2024

भगवान राम, हनुमान हमारे लिए आराध्य और आस्था; BJP राजनीति, व्यवसायीकरण के लिए कर रही उपयोग : CM भूपेश बघेल

cm-bhupesh-baghel-2

रायपुर। यह पिक्चर (आदिपुरुष) भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा बनाई गई है, और आज सभी भाजपा के लोग मौन हैं. इनका नाता केवल राजनीति से व्यवसायीकरण से है. हमारा तो आराध्य और आस्था है, और इनके लिए राजनीति का विषय है. भगवान राम हों या हनुमान जी हों, यह इनके लिए राजनीति और व्यवसायीकरण के लिए इनका उपयोग कर रहे हैं, हम इसकी निंदा करते हैं. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिपुरुष फिल्म को लेकर पूछे गए मीडिया के सवाल पर कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि मैंने कल भाजपा की क्रोनोलॉजी बताई थी कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम को किस प्रकार से युद्धराम बनाए, किस प्रकार से हनुमान जी को भी ये लोग एंग्री बर्ड बनाएं, और अब फिल्म के माध्यम से. फिल्म को लेकर उत्तर प्रदेश, आसाम के मुख्यमंत्री के साथ ही भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है. इसका मतलब यह है कि यह पिक्चर भाजपा के लोगों द्वारा बनाई गई है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान 7 बिंदुओं पर वादे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तेजस्वी सूर्य कर्नाटक से आए थे, उनकी पार्टी ने कर्नाटक में उसे स्टार प्रचारक भी नहीं बनाया था. दूसरी बात पीएससी में जितने घोटाले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा के शासनकाल में हुए, वह सर्वविदित है. जहां-जहां भाजपा की सरकार है, चाहे वह उत्तर प्रदेश कर्नाटक मध्य प्रदेश, हिमाचल की बात हो, तब पेपर लीक हुआ था. छत्तीसगढ़ में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि कोई शिकायत नहीं है, केवल राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं तो अभी भी कह रहा हूं कि आपके पास कोई शिकायत है तो उसकी हम जांच कराने की तैयार है. लेकिन इन्होंने कोई शिकायत की नहीं की है, केवल जांच की बात कर रहे हैं. इन्होंने कहा जब इनकी सरकार आएगी तो सीबीआई की जांच कराएंगे, ना इनकी सरकार आएगी और ना सीबीआई की जांच होगी.

सामूहिक नेतृत्व पर चुनाव लड़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसका मतलब यह है कि अरुण साव पर मोदी का असर कम हो गया है, इसलिए वह योगी के रास्ते पर चलना चाह रहे हैं, और बुलडोजर चलाना चाहते हैं. तो भारतीय जनता पार्टी खुद स्वीकार कर चुकी है कि अब मोदी का असर कम होते जा रहा है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मंच पर मौजूदगी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा इनके साथ नहीं है, इसलिए वह कल नहीं गए. भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा लगातार छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है. जहां-जहां यह प्रदर्शन करते हैं पुलिस वालों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हैं. हिंसा से इनका नाता रहा है.

चीन सीमा पर हालात को लेकर कांग्रेस ने की श्वेतपत्र लाने की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चीन भारत की सीमा में घुस आया है, और लगातार इस मामले में चाहे गलवान की बात हो या अन्य सीमावर्ती राज्य हो वहां चीन घुसा है, और इस मामले में कांग्रेस श्वेत पत्र मांग रहा है, यह गलत नहीं है, देना चाहिए.

रिजर्व बैंक में नोट छपाई में घोटाला पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह बात मैंने भी सोशल मीडिया में देखा है, और भारत सरकार इस मामले में मौन है, जहां छपाई से लेकर आरबीआई तक के 88 हज़ार करोड़ के 500 के नोट गायब है. इसके मामले में भाजपा सरकार मौन क्यों है, इस पर बोल क्यों नहीं रही है, यह बड़ा सवाल है, यह बहुत बड़ा घोटाला है. राहुल गांधी तो केवल 20 हज़ार करोड की बात कर रहे थे, यह तो 4 गुना से अधिक की राशि रास्ते में ही गायब हो गया.

रथयात्रा में किसानों के लिए बारिश की प्रार्थना
आज पूरे देश में रथयात्रा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली है. हमारा छत्तीसगढ़ ओडिशा का पड़ोसी राज्य हैं, भगवान जगन्नाथ की यात्रा शहरों में गांव में बहुत ही श्रद्धापूर्वक निकाली जाती है. आज भी जग्गनाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ यात्रा निकली है. राज्यपाल भी आए थे, और राजनेता और नागरिक भी आए थे. सभी को रथ यात्रा की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं. आषाढ़ का आज दूसरा दिन और भगवान जगन्नाथ से यही प्रार्थना की बारिश की आवश्यकता सभी किसान महसूस कर रहे हैं. यही प्रार्थना है.

error: Content is protected !!