January 9, 2025

CG – पिता का क़त्ल : बेटी पर गलत नजर रखता था बाप, डंडे से पीट-पीट कर बेटी ने कर दी हत्या, पुलिस ने किया अरेस्ट

murder

प्रतीकात्मक चित्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा में एक बेटी ने अपने ही पिता की हत्या कर दी है। बेटी ने पिता की हत्या डंडे से मार-मार कर की है। मृतक का नाम हूबलाल भारती है। पुलिस ने आरोपित बेटी कल्पना भारती 26 साल को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मृतक पिता बेटियों पर गलत नजर रखता था। इसी वजह से विवाद भी होता है।

तिल्दा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि मृतक हूबलाल की नौ बेटियां और एक बेटा है। आए दिन घर में किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता है। पिता बेटियों पर ताने भी मारता था। मंगलवार को किसी बात पर विवाद शुरू हुआ तो कल्पना भारती ने डंडे से पीटपीट कर हत्या कर दी। हालांकि घर में मौजूद अन्य लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा न सके। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

error: Content is protected !!